चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने /यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ की यह कार्रवाई

खबर शेयर करें -

चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने /यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।

*1-एमवी एक्ट के अंतर्गत 06 किता चालान शुल्क ₹ 4500/- वसूल किए गए है।

2- होटल ढाबों में चेकिंग व बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के दौरान व सार्वजनिक स्थान में शराब पीने हंगामा करने पर 06 चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट में कर संयोजन ₹1500 वसूल किया गया।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं व जाम की समस्या के निराकरण हेतु सघन चेकिंग अभियान जारी है नो पार्किंग मैं वाहन खड़ा कर छोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस एक्ट के संबंध में क्षेत्रवासियों को व संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप व गौरा शक्ति ऐप के संबंध में जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें -  किसी ने किया दिल खोलकर खर्च तो इस प्रत्याशी ने मात्र 15,664 रुपये खर्च करके लड़ा चुनाव

आम जनमानस को यह भी अवगत कराया गया कि खैरना से भवाली के बीच आपदा के दौरान कई जगहों फ्रॉक कैंप के पास, रामगढ़ पुल के पास, राती घाट के पास, पाडली टूटा पहाड़, पनीराम ढाबे के पास, तल्ला कैंची के पास, कैंची साईं मंदिर के पास, कैंची जीना टी स्टॉल के पास, सड़क टूट जाने के कारण निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस कारण वन वे यातायात चल रहा है सभी से अनुरोध किया गया है कि सफर के दौरान संयम बनाए रखे हैं और यातायात सुचारू करने में पुलिस का सहयोग करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999