हल्द्वानी- मंडी सचिव के निर्देश पर सचल दल ने पकड़े वाहन, की गई यह कार्रवाई

खबर शेयर करें -


दिग्विजय सिंह देव सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति हल्द्वानी के दिशा-निर्देश में मण्डी समिति के सचल दल द्वारा मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत कालाढूंगी क्षेत्र के नया गांव में तड़के रोड चैकिंग के दौरान करीब साढे तीन लाख मूल्य के अवैध रूप से लाये जा रहे कृषि उत्पादों से भरे तीन वाहनों को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी - शहर में 16 साल के नाबालिग युवक को मार दी गोली, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें दे रही दबिश

तीनों वाहनों में से एक वाहन में गेहूं 75 कुन्तल कीमत रू0 170625, दूसरे में चावल 28 कुन्तल कीमत रू0 142800.00 एवं तीसरे वाहन में कृषि उपज लकड़ी चीरान कीमत रू0 41350.00 कुल कीमत रू0 354775.00 का कृषि उत्पाद ले जाया जा रहा था। तीनों वाहनों में कृषि उपज ले जाने वाले व्यक्तियों द्वारा मण्डी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराये गये। सचल दल द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित वाहनों से रूपये 50000.00 का जुर्माना एवं 7095.00 का मण्डी शुल्क एवं 1774.00 विकास सैस कुल धनराशि रूपये रू0 58869.00 वसूल कर समिति कार्यालय में जमा कराया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां चलती कार बनी आग का गोला

मण्डी समिति के द्वारा निरन्तर रोड चैकिंग का कार्य सम्पादित कर अनियमित प्रकरणों पर कार्यवाही की जाती है। रोड चैकिंग का कार्य भुवन नाथ गोस्वामी मण्डी निरीक्षक, सन्तोष कुमार सिंह मण्डी निरीक्षक, पंकज वर्मा मण्डी निरीक्षक, रविन्द चम्याल मण्डी सहायक, कुंअर सिंह के द्वारा की गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999