उत्तराखंड बोर्ड में इस बच्चे ने बिना ट्यूशन पढ़े किया टॉप

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का आज रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में जसपुर की तनु ने 12 वीं में टॉप किया है। हाईस्कूल में टॉप करने वाले सुशांत के पिता कारपेंटर है और उन्होंने बिना ट्यूशन के ही टॉप किया है।

यह भी पढ़ें -  बैंक में आईं आठ हजार से ज्यादा भर्ती, PO और क्लर्क बनने के लिए करें अप्लाई


उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया है। सुशांत थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी-छाम के छात्र हैं। उन्होंने हाईस्कूल में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। बता दें कि सुशांत मूल रूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं।

कारपेंटर हैं सुशांत के पिता
सुशांत चंद्रवंशी के पिता ध्रुव प्रसाद राजवंशी कारपेंटर हैं। जो कि चिन्यालीसौड़ बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। जबकि उनकी माता ललिता देवी गृहणी हैं। सुशांत ने बेहद ही कम संसाधनों में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके बाद वो सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हरदा को हराने वाले इस युवा नेता के लिए कैबिनेट में जगह को लेकर उठने लगी मांग, पढ़े खबर


गणित में मिले पूरे 100 नंबर
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल के टॉपर सुशांत चंद्रवंशी ने गणित विषय में पूरे 100 नंबर पाए हैं। जबकि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत में उन्होंने 99-99 नंबर हासिल किए हैं। हिंदी में उन्होंने 98 अंक और अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999