इस तारीख तक होंगे आवेदन , हुआ यह बदलाव , देखें पूरी डिटेल

खबर शेयर करें -

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए इन दिनों आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी, जो कि 15 मार्च तक चलेगी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है। अग्निवीर भर्ती में कुछ बदलाव किया गया है। ये बदलाव है कि पहले युवाओं को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी, फिर भर्ती रैली होगी। इससे पहले तक व्यवस्था थी कि शारीरिक परीक्षा के बाद ही लिखित परीक्षा देनी पड़ती थी।
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के तहत इस बार भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एग्जाम होगा, जो कि कंप्यूटर आधारित होगा। दूसरा चरण भर्ती रैली का होगा। आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन एग्जाम के लिए रखा गया है।

यह भी पढ़ें -  हरीश रावत ने लोहाघाट की मशहूर हाथ की बनी कढ़ाई सिर में रखकर लोगों को बताई खूबियां

यहां करें आवेदन- www.joinindianarmy.nic.in/
सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रति उम्मीदवार 500 रुपये खर्च आ रहा है, जिसका आधा 50 प्रतिशत सेना वहन करेगी। ई-मेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के हर चरण में अपना आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा। भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होंगी। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा विधायक ठुकराल पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली बाल बाल बचे


अल्मोड़ा- अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर।
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ व चंपावत।
लैंसडोन- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून।


शैक्षणिक योग्यता
-अग्निवीर ट्रेड्समैन- हर विषय में 33% मार्क्स के साथ कक्षा- 8 पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा सभी सब्जेक्ट्स में 33% के साथ 10वीं पास करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।

-अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर- आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम में औसत 60% मार्क्स के साथ 12वीं पास। इंग्लिश और मैथ्स/ अकाउंट्स में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें -  इमरान खान मेरा बड़ा भाई है, उसने मुझे बहुत प्यार दिया-सिद्दू


-अग्निवीर टेक्निकल- साइंस (PCM) के साथ क्लास 12 पास हों या फिर 10वीं के बाद ITI या दो या तीन साल का कोई टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स किया हो।

-अग्निवीर जेनरल ड्यूटी- औसत 45% मार्क्स के साथ 10वीं पास हों। हर विषय में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 साल 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए। इस बार के लिए आयु सीमा की कटऑफ डेट 1 अक्टूबर 2002 से लेकर 1 अप्रैल 2006 तक रखी गई है। Uttarakhand Agniveer Recruitment Rally 2023:

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999