डीएम ने अवैध खनन को रोकने के लिए दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी –
अध्यक्ष खनन समिति/जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला खनन समिति ने विगत वर्ष जिन खनन वाहनों द्वारा खनन नही किया गया था उन वाहनों को सशुल्क चलाने हेतु खनन समिति की बैठक मंें स्वीकृति प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग को टास्क फोर्स गठित कर नियमित संयुक्त अभियान चलाकर अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। उन्हांेने वन महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनन क्षेत्र के मार्गाें में नियमित पानी का छिडकाव किया जाए साथ ही जिन खनन गेटों में आतिथि तक सीसीटीवी कैमरा नही लगाये गये हैं उन खनन गेटों पर 15 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को रामनगर खनन क्षेत्रों के बाहरी मार्गों पर एएनपीआर कैमरा लगाने हेतु स्टीमेट तैयार कर शीघ्र कैमरा लगाने के निर्देश दिये साथ ही लोनिवि विभाग को जेब्रा क्रासिंग, स्पीड ब्रेकर आदि के भी स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खनन कार्य कर रहे श्रमिकांे का चिकित्सकीय परीक्षण हेतु समय-समय पर चिकित्सा शिविर, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएलएम धीरेन्द्र बिष्ट, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, राहुल साह, रेखा कोहली के साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  20 घंटे बाद टंकी पर चढ़े उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारियो से मिलने पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष कुमार सिंह द्वारा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर०के० सुधांशु से मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन

   जिला सूचना अधिकारी नैनीताल  05946-220184
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999