इस पूर्व मुख्यमंत्री ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान

खबर शेयर करें -


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होनें कहा कि वो संघर्ष करेंगे और नई पार्टी को खड़ा करेंगे। उन्होनें मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर इस दौरान रास्ते में कोई दोस्त मिलेगा तो वह उससे हाथ भी मिलाएंगे। बता दें कि मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनकी नाराजगी उभर कर सामने आई थी।

यह भी पढ़ें -  यहाँ गुलदार के आतंक चलते गांव में लगा नाइट कर्फ्यू

माना जा रहा था कि चंपई सोरेन अब बीजेपी में जा सकते हैं। हालांकि अब सभी सवालों पर विराम लग गया है। वहीं अब नई पार्टी का ऐलान करते हुए गठबंधन ने सभी विकल्पों के खुले होने की बात भी कही है।

चंपई सोरेन ने किया नई पार्टी का ऐलान
झारखंड में जारी राजनीतिक हलचल के बीत चंपई सोरेन ने गठबंधन की संभावना को खुला रखते हुए नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होनें कहा, मैंने तीन विकल्प बताए थे- रिटायरमेंट, नया संगठन या कोई दोस्त। मैं रिटायर नहीं होऊंगा, मैं एक पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो उसके साथ आगे बढूंगा। वहीं आगे उन्होनें कहा कि जब हमार साथ 30-40 हजार कार्यकर्ता आ सकते हैं तो नई पार्टी बनाने में क्या समस्या है। नआ पार्टी एक हफ्ते के अंदर बन जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999