आर.टी.ओ. कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार आर.टी.ओ. कार्यालय के वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को गुरुवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने 3,000/- रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने महेन्द्र सिंह पर चालानी रसीद काटने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसके बाद टीम ने नियमानुसार कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम महेन्द्र सिंह के आवास और अन्य स्थानों पर उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  मौसम खराब होने के वजह से रास्ता भटका 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल ,चार की ठंड लगने से मौत

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर इसकी सूचना देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में सहयोग करें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999