हल्द्वानी- कांग्रेस के इस नेता को दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Ad
खबर शेयर करें -


हल्द्वानी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देश पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने “मेरा वोट-मेरा अधिकार” अभियान के तहत एक मतदाता संरक्षण समिति का गठन किया है। प्रदेश सह-संयोजक अभिनव थापर को इस समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

इस अभियान के तहत आज हल्द्वानी पहुंचे श्री अभिनव थापर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने शॉल और फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री थापर ने पार्टी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और निकाय चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ एक विस्तृत बैठक की और इसके बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी गठित की है। यह अभियान पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। 14 अप्रैल 2025 को इस अभियान के पहले चरण की विस्तृत जानकारी प्रदेश समिति द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड ब्रेकिंग -इन आईएएस अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी


श्थापर ने आगे कहा कि वर्तमान में समिति प्रदेश के 102 निकायों में आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी जुटा रही है कि क्यों भारी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए या बढ़ाए गए। उन्होंने इसे असंवैधानिक कार्य करार देते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्यों से लोकतंत्र की हत्या हुई है और भविष्य में यदि कोई इस मामले में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन कांग्रेस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  खाई में गिरा शिक्षक, मौके पर हुई मौत, क्षेत्र में पसरा मातम


उत्तराखंड मताधिकार संरक्षण समिति ने प्रदेश भर में जिलेवार और नगर निगम वार विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है, और चुनाव आयोग से नाम कटने के कारणों की जानकारी जुटाने के लिए वंचित वोटरों से आरटीआई के जरिए सवाल पूछे जाएंगे।


बैठक में “मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान” के प्रभारी अभिनव थापर, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बेस्ट, मेयर प्रत्याशी ललित जोशी, हेमंत बगड़वाल, संजय किरौला, दीपू चुनौतियां, सुहेल सिद्दीकी, जाकिर हुसैन, मधु सांगुरी, मलय बेस्ट, एडवोकेट धर्मवीर संजू उप्रेती, संदीप भैसोड़ा, कमलासनवाल, पुष्पा मेहता, दीपा टम्टा, मीना देवी, गणेश तमता, बबलू बेस्ट, कोमल जायसवाल, अमित रावत, अनुपम कबाड़वाल, हरीश लाल समेत अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999