वक़्फ़ कानून के प्रदर्शन दौरान हालत हुए बेकाबू, वाहनों के साथ तोड़फोड़ किया आग के हवाले

Ad
खबर शेयर करें -

वक्फ संशोधन कानून का देश में विरोध तेज हो गया है। इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को हालात बेकाबू हो गए, जब पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने कानून के विरोध में सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की और सड़क जाम करने की कोशिश की, जिससे पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यह भी पढ़ें -  ठंड में नाइट ड्यूटी लगाने पर पुलिसकर्मी ने ऐसे लिया अधिकारी से बदला, लोग बोले- दीवान जी से पंगा ना लो भाई! Video

पीटीआई के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर क्षेत्र में वक्फ संशोधन के विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की, उन्हें आग के हवाले कर दिया और पथराव किया। इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें -  श्रीनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 माह की गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए जंगीपुर पीडब्ल्यूडी मैदान से विरोध मार्च निकाल रहे थे। जब यह मार्च उमरपुर की ओर बढ़ा, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रतिक्रिया दी और माहौल हिंसक हो गया।

हिंसा यहीं नहीं रुकी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करने के साथ-साथ बनियापुर और उमरपुर इलाकों में कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को करीब आधे घंटे तक इलाके से पीछे हटना पड़ा।

यह भी पढ़ें -  सौतेली मां की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला कलयुगी हत्यारा बेटा गिरफ्तार

घटना के बाद, अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और इलाके में तनाव बरकरार है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999