हरिद्वार-:चलती मेला स्पेशल ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने पर जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन पर झूठी सूचना देने वाले को तुरंत हिरासत में लेकर के पूछताछ प्रारंभ कर दी है बताया जाता है कि सोमवार रात्रि 01:16 बजे थाना जीआरपी हरिद्वार को 112 द्वारा सूचना मिली कि दिल्ली से आने वाली मेला स्पेशल ट्रेन जो अभी इकबालपुर के आसपास है उसमें किसी कॉलर ने बम होने की सूचना दी है ।
उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पूरा रेल महकमे के साथ पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया तथा जीआरपी ने अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज ददनपाल व अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री अरुणा भारती को घटना की सूचना दी इस पर पुलिस प्रशासन ने तुरंत प्लेटफार्म नंबर -9 पर रात्रि करीब 01:30 बजे पहुंच कर डॉग स्क्वाड टीम ,बीडीएस टीम, एंबुलेंस एवम फायर ब्रिगेड को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर अलर्ट कर दिया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो सभी यात्रियों को उतार कर ट्रेन की चेकिंग बीडीएस व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा की गई साथ ही जिस नंबर द्वारा उक्त बम होने के संबंध में सूचना दी गई उक्त व्यक्ति को खोजने हेतु थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह व एसओजी जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में उपरोक्त सूचना देने वाले उक्त व्यक्ति को जो कि उसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था को अल्प समय मे पकड़ लिया तथा अन्य यात्रियों से भी उक्त सम्बन्ध मे पूछताछ की पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू वर्मा पुत्र शेर सिंह वर्मा निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद ,उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष बताया पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रिंकू दिल्ली से ही नशे की हालत में ट्रेन में बैठा एवं रास्ते में भी उसके पास रखी पानी की बोतल में पूर्व से ही मिलाकर रखी हुई शराब बार-बार पी रहा था। ट्रेन के अंदर कुछ यात्रियों के साथ इसका विवाद हो गया एवं यात्रियो के द्वारा इस व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी जिस से यह व्यक्ति गुस्सा होकर उन व्यक्तियों को सबक सिखाने के लिए रिंकू ने उन व्यक्तियों के बैग में बम होने की झूठी सूचना दी थी जबकि ऐसी कोई बात होना प्रकाश में नहीं आया। फिर भी बम जैसी गंभीर सूचना देने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज ददनपाल,अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे, सुश्री अरुणा भारती, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बीके मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डी.एस.चौहान के अलावा एवं जीआरपी व आरपीएफ के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस बीच टीम ने कड़ी जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को सकुशल हरिद्वार से दिल्ली के लिए रवाना किया गया ।