इस विधायक ने यमुना पेयजल योजना को अप्रैल तक पूरा करने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

प्रदेश के कबीना मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नगर पालिका सभागार में मसूरी की विकास योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने जनता की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही वहीं जोशी ने कार्य की धीमी गति पर अधिकारियों को फटकार लगाई।


मसूरी की विकास योजनाओं की विभागीय समीक्षा की बैठक में मंत्री जोशी ने 15 साल से अधिक समय से सीवर योजना पूरी न होने और यमुना पेयजल योजना का पानी जनता तक नहीं पहुचने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। जिस पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने अप्रैल तक पेयजल योजना जनता को समर्पित करने की बात की वहीं सीवर लाइन पर वन विभाग की आपत्ति पर डीएफओं को शीघ्र एनओसी देने को भी कहा।

यह भी पढ़ें -  यहां सांप ने सिक्योरिटी गार्ड को दौड़ाया

योजनाओं को तय समय पर किया जाए पूरा
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में विकास योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है उन्होंने कहा कि बरसात न होने के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है जिसको लेकर सरकार किसानों के लिए योजना बनाएगी।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सहायक आरटीओ राजेंद्र ने बताया कि गांधी चौक पिक्चर पैलेस और अन्य स्थानों पर खड़े टैक्सी स्कूटी पर टैक्सी स्कूटी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनके लाइसेंस भी निरस्त करने प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजश्री बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मांग की गई कि मसूरी में 33 आंगनबाड़ी केंद्र है और उन्हें अक्सर देहरादून जाना पड़ता है जिससे कि मसूरी में आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में दिक्कत हो रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999