mussoorie के पहाड़ों में बादलों के बीच छिपा है ये मनोरम व्यू प्वॉइंट…

खबर शेयर करें -

cloud end mussoorie, mussoorie cloud end

पहाड़ों की रानी मसूरी(mussoorie) उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक फेमस हिल स्टेशन (Hill Station) है। मसूरी हरे-भरे पहाड़ों, खूबसूरत नजारों और कई जगहों के लिए पर्यटकों के बीच फेमस है। साल 1825 में मसूरी की स्थापना की गई थी। ब्रिटिश सैन्य अधिकारी कैप्टन यंग और हरादून के अधीक्षक श्री शोर द्वारा ये बनाया गया था।

करीब 6,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन में वैसे तो घूमने के लिहाज से कई सारे आकर्षण के केंद्र हैं। जिसमें मॉल रोड, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स आदि जगह शामिल है। उन्हीं में से एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है क्लाउड एंड(mussoorie cloud end)। आज हम इस आर्टिकल में क्लाउड एंड के बारे में ही बताने जा रहे हैं। चलिए विस्तार से क्लाउड एंड के बारे में जानते है।

Cloud end
पहाड़ों की रानी मसूरी(mussoorie)

क्लाउड एंड cloud end mussoorie

मसूरी में बादलों के बीच छिपी इस जगह को क्लाउड एंड व्यूपॉइंट(cloud end mussoorie) के नाम से जाना जाता है। मसूरी के ये प्रमुख आकर्षणों में से एक है। क्लाउड्स एंड व्यूपॉइंट खूबसूरत पहाड़ी पर मौजूद है। ये शहर के पश्चिमी छोर पर लाइब्रेरी चौक से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। घने जंगलों से घिरी इस जगह से पर्यटक हिमालय की चोटियों और घाटियों के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं।

Cloud end
cloud end mussoorie

यहां पहुंचने के लिए पर्यटक को ओक और देवदार के घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है। इसमें बीनॉग वन्यजीव अभयारण्य भी शामिल है। यहां आपको विभिन्न प्रकार की वन्यजीव और पौधों की प्रजातियां देखने को मिलती है। अभयारण्य से क्लाउड एंड की दूरी सिर्फ 2 किमी है, जिसे आप ट्रेक(Trekking) करते हुए भी पार कर सकते है।

क्लाउड्स एंड व्यूपॉइंट(cloud end dehradun) पहुंचने के बाद आपको जन्नत में होने का एहसास होगा। बादलों से घिरी हुई जगह के साथ सूबसूरत नजारों को देखकर आपको लगेगा कि मानों धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। इस जगह से बादल काफी करीब से दिखते है। जिसकी वजह से आपको लगेगा कि बादल नीचे उतर आए है। यही कारण है कि मसूरी में ये जगह क्लाउड एंड के नाम से फेमस है।

Cloud end

cloud end mussoorie HIstory

Cloud end mussoorie एक ऐतिहासिक स्थल है। इसका रिच इतिहास इसे 19वीं सेंचुरी की शुरुआत में ले जाता है। इसको साल 1838 में ब्रिटिश अधिकारी मेजर एडमंड स्वेटनहैम द्वारा बनाया गया था। कहा जाता है कि उन्होंने इसे अपनी पत्नी के लिए बनवाया था। इसे मसूरी के शुरुआती यूरोपीय निवासों में से एक कहा जाता है। मूल रूप से इसे एक शिकार लॉज के रूप में बनाया गया था। इसको क्लासिक औपनिवेशिक शैली में बनाया गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का हुआ आगाज, खेल के माध्यम से किया जा रहा लोगों को जागरुक

जहां से अद्भुद नजारें दिखाई देते थे। ये धुंध और कोहरे से ढका रहता था जिससे यहां रहस्यमय महौल बना रहता था। साल 1965 तक इस संपत्ति पर स्वेटनहैम परिवार ने अपना हक जमाया। टाइम के साथ आज ये एक हेरिटेज होटल के रूप में स्थापित है। करीब 2000 एकड़ में फैले ओक और देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ ये स्थान शांति और प्राकृतिक सुंदरता का केंद्र है। यहां पर दूर-दूर से पर्यटक इसके इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते है।

Cloud end

क्लाउड एंड कैसे पहुंचे? (How to Reach Clouds End Viewpoint)

मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड से क्लाउड्स एंड करीब 7.5 किलोमीटर दूर है। Cloud’s End पहुंचने के लिए आप रोड, ट्रेन या फिर वायु मार्ग से दूरी तय कर सकते है। शहर से ये मार्ग अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हालांकि ये डिपेंड करता है कि आप कहां से आ रहे है। आप कहीं से भी आ रहे हो सबसे पहले आपको मसूरी आना होगा।

Cloud end

सड़क मार्ग से: दिल्ली, हरिद्वार या फिर देहरादून आप कहीं से भी आ रहे हो, मसूरी सड़क मार्ग इन सभी प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। यहां से आप बस या टैक्सी के माध्यम से मसूरी आसानी से पहुंच सकते हो। मसूरी से क्लाउड्स एंड करीब छह किलोमीटर दूर है। निजी वाहन या फिर टैक्सी किराए पर लेकर आप आसानी से क्लाउड्स एंड पहुंच जाएंगे।

रेल मार्ग से:मसूरी से सबसे पास रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है। ये मसूरी से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी या फिर बस से मसूरी पहुंच सकते हो। जिसके बाद मसूरी से क्लाउड्स एंड तक आपको आसानी से टैक्सी किराए पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाईकोर्ट बेंच मामला: आज दून में जुटेंगे गढ़वाल के सभी बार एसोसिएशन, अधिवक्ताओं का होगा जनमत

वायु मार्ग से: सबसे नजदीक हवाई अड्डा मसूरी से देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। ये मसूरी से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से आपको मसूरी के लिए टैक्सी या फिर बस मिल जाएगी। जिसके बाद मसूरी से क्लाउड्स एंड (mussoorie Cloud end) तक आपको आसानी से टैक्सी किराए पर मिल जाएगी।

नोट: जब आप क्लाउड्स एंड की ओर जाने वाले रास्ते में जाएंगे तो वहां पर एक बिंदु पर सड़क दो डायरेक्शन में बटती है। मसूरी से यात्रा करते दौरान आप अगर क्लाउड्स एंड रिज़ॉर्ट की ओर जाने वाले रास्ते की बजाय बाईं ओर वाले रास्ते से जाएंगे तो इस मार्ग में आपको घाटियों के शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। क्लाउड्स एंड यहां से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर है।

Cloud end

यहां आने का बेस्ट टाइम (clouds end mussoorie time to visit)

वैसे तो आप क्लाउड्स एंड कभी भी घूमने के लिए जा सकते हो। यहां पर सालभर मौसम सुहाना रहता है। हालांकि अगर हम बात करें यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे समय की तो मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच आप यहां आ सकते है। इन महीनों में मौसम साफ रहता है। इससे आप प्राकृतिक सुंदरता का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

  1. गर्मियों: गर्मियों में भी यहां तापमान 10°C से 27°C के बीच रहता है जो कि एक अच्छा समय है यहां पर ट्रेकिंग और कैंपिंग करने के लिए।
  2. मानसून(जुलाई-अगस्त): लेकिन आपको यहां बारिश के मौसम में आने से बचना चाहिए। जुलाई-अगस्त के बीच भारी बारिश के चलते यहां आने से बचे। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां पर फिसलन का डर रहता है। यहां के रास्ते काफी पतले हैं। बारिश के चलते आप मुश्किल में फंस सकते हैं।
  3. सर्दियों(दिसंबर-फरवरी): दिसंबर-फरवरी के बीच यहां का तापमान 0°C तक गिर सकता है। ऐसे में इस समय अगर आप यहां आ रहे है तो गर्म कपड़े साथ लेकर अवश्य आए। विंटर्स और गर्मियों में आप यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।

आसपास घूमने की जगह (must visit place near mussoorie)

अगर आप क्लाउड्स एंड आ रहे है तो इसके आसपास कई सारे आकर्षक जगह है जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा यादगार बना सकती हैं। ये कुछ क्लाउड्स एंड के आसपास घूमने की जगह है जो आप एक्सप्लोर कर सकते है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड एक बार फिर Green Bonus की मांग को लेकर मुखर, 16वें वित्त आयोग में गूंजेगा मुद्दा
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (George Everest House)
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (George Everest House)
  • जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (George Everest House): ये सर जॉर्ज एवरेस्ट का पूर्व निवास है। यहां से पहाड़ों का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। ये क्लाउड्स एंड से छह किलोमीटर दूर है।
  • गन हिल (Gun Hill): मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान है गन हिल। यहां से हिमालय की चोटियां और दून घाटी का सुंदर नजारा देखने को मिलता है। क्लाउड्स एंड से ये करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है।
Mussoorie_Lake_
मसूरी लेक (Mussoorie Lake)
  • मसूरी लेक (Mussoorie Lake): मसूरी लेक में आप बोटिंग कर सकते हैं। इस झील की दूरी क्लाउड्स एंड से करीब आठ किलोमीटर पर है।
Cloud end
lal Tibba
  • लाल टिब्बा (Lal Tibba): ये मसूरी का सबसे ऊंचा स्थान है। यहां से आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखेने को मिलेगा। लाल टिब्बा क्लाउड्स एंड से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।
  • केम्प्टी फॉल्स (Kempty Falls): केम्प्टी फॉल्स और क्लाउड्स एंड के बीच करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। यहां आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी।

मसूरी से सन्सेट के बेस्ट व्यू प्वॉइंट (mussoorie sunset point)

मसूरी में कई सारी जगह है जहां से आप सूर्यास्त के सुंदर दृश्यों(sunset point mussoorie) का आनंद ले सकते है। जिसमें से एक जगह क्लाउड्स एंड भी है। इन जगहों से आप मसूरी में सूर्यास्त के अद्भुत दृश्यों को देखकर अपनी यात्रा को और भी यादगार बना सकते हैं।

Cloud end
  • क्लाउड्स एंड: क्लाउड्स एंड(Cloud End) से भी पर्यटक सूर्यास्त का आनंद ले सकते है।
  • लाल टिब्बा: मसूरी के सबसे ऊंचे स्थान में आपको दोनों सूर्योदय और सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य (sunset point mussoorie) देखने को मिलेंगे। यहां से नीलकंठ की चोटी, केदारनाथ पीक, स्वर्गारोहिणी और बंदरपूंछ रेंज की चोटियां भी दिखती हैं।
Cloud end
View From Gun Hill
  • गन हिल: मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी गन हिल से हिमालय की पहाड़ियों के दर्शन तो होते ही है। साथ ही आप यहां सूर्यास्त का सुंदर नज़ारा भी देख सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप रोप वे से आ सकते है
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999