इस नदी किनारे बोरे में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

Ad
खबर शेयर करें -

नदी में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में इन दिनों लगातार बड़ी वारदातों से सनसनी मची हुई है, इस बार मामला है महिला की हत्या कर उसके शव को बोरे में बांधकर रमपुरा स्थित कल्याणी नदी में फेंके जाने पर शव से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को नदी से निकालकर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन महिला के शव शिनाख्त नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें -  स्मैक नहीं मिलने पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली

पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के अनुसार कल्याणी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को वहां पर बदबू आ रही थी, इसके बाद लोगों की नजर कूड़े के ढेर पर पड़ी, उसी के पास एक बोरी में महिला का सर दिखाई दिया, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
वही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर सीओ अमित कुमार, एसएसआई प्रवीण कुमार, रमपुर चौकी इंचार्ज अनिल जोशी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर नदी से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद महिला के शव को बोरे से निकाला, महिला के हाथ और पैर दोनों बंधे हुए थे, ऐसा प्रतीत होता है कि पहले महिला की हत्या की गई और उसके बाद हाथ-पैर को बांधकर बोरे के अंदर डालकर नदी में फेंक दिया गया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी नैनीताल ने किएकई निरीक्षक एवं कई उप निरीक्षक ट्रांसफर

वही महिला की पहचान करने में पुलिस को काफी मुश्किल हो रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने जानकारी देते बताया कि महिला की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में महिला की गुमशुदगी के संबंध जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999