

देहरादून। हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र स्थित पंतद्वीप पार्किंग की नीलामी में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते उत्तराखंड शासन ने अधिशासी अभियंता (एसई) आर.के. तिवारी को निलंबित कर दिया है। उन्हें फिलहाल मुख्य अभियंता स्तर-2 कार्यालय, अल्मोड़ा से अटैच किया गया है।सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सीबीआई जांच रिपोर्ट में आर. के. तिवारी के खिलाफ सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की गई है। रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी माना गया है। जांच में खुलासा हुआ कि पार्किंग की नीलामी में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा।मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। आरोप यह भी था कि निर्धारित समयावधि समाप्त होने के बावजूद, अधिकारियों ने नया टेंडर जारी नहीं किया और पहले के ठेकेदार को ही दोबारा ठेका दे दिया। जबकि नियमानुसार, ठेका अवधि समाप्त होने के बाद पुनः सार्वजनिक टेंडर प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए थी।इस पूरे प्रकरण ने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में भविष्य में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।