

लालकुआं। राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में अध्यनरत मोहम्मद फैजान ने हाईस्कूल की परीक्षा में 500 में से 477 अंक हासिल करते हुए उत्तराखंड की स्टेट रैंकिंग में 19 वां स्थान हासिल किया, फैजान को 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। यह कामयाबी हासिल करने वाला फैजान राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं का ऐसा छात्र है जिस उपलब्धि को अब तक यहां से कोई भी हासिल नहीं कर पाया है। फैजान के पिता रियाज अहमद कपड़ों की फेरी लगाकर गुजर बसर करते हैं, जबकि मां रजिया बेबी ग्रहणी है, तीन बच्चों में फैजान सबसे बड़ा है, और परिवार का सहारा बनने के लिए अति उत्साहित है, फैजान ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। उल्लेखनीय है कि राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में बोर्ड परीक्षा में 95. 40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाला फैजान एकमात्र मेधावी छात्र है, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल और नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने फैजान और उसके परिवार को शुभकामनाएं दी है