इस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

Ad
खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड में अब आम आदमियों के साथ-साथ विधायक को पर भी धमकी मिलने लगी है ताजा मामले में भारतीय जनता पार्टी के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है। डीडीहाट पुलिस ने विधायक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने इस मामले को लेकर एसपी पिथौरागढ़ को शिकायती पत्र भेजा था, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के इसी शिकायती पत्र को आधार मानते हुए डीडीहाट पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षक-कर्मियों की ही नहीं, छात्रों की भी मोबाइल एप से दर्ज होगी उपस्थिति, निर्देश जारी..


अपनी शिकायत में डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के जाखनी गांव निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री चुफाल ने कहा है कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर उन्हें धमकी दी है। एसएमएस में उन्हें गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई है।
आरोप है कि यह संदेश पिथौरागढ़ तहसील के खूना गांव निवासी अनिल चंद्र कापड़ी ने उन्हें भेजा है। उनका कहना है कि कापड़ी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इस धमकी के बाद भाजपा नेता को जान का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अनिल कापड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999