मिलावटी कुट्टू आटे के मामले में तीन आरोपीय गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

पुलिस ने कई दुकानों को किया सील
Dehradun News- मिलावटी कुट्टू का आटा मामले में पुलिस का एक्शन जारी है , पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई दुकानों को सील करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवरात्रि के दौरान कुट्टू का आटा खाने से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों बड़े पैमाने पर फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आए हैं। देहरादून में 300 से अधिक लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार से भी कुट्टू के आटे का पकवान खाने से कुछ लोग बीमार हुए हैं। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई दुकानों को सील किया है जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में 110, कोरोनेशन अस्पताल में 110 और इंद्रेश अस्पताल में करीब 29 लोग फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर ओपीडी के जरिए भर्ती हुए। एक साथ अचानक बीमार होने के बाद प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। बीमारों से पूछताछ में बताया गया कि उन्होंने किन किन दुकानों से आटा खरीदा था। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि देहरादून में सहारनपुर, के विकास गोयल की चक्की में ये आटा सप्लाई हुआ था। उक्त आटे का देहरादून में मुख्य सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडिंग, संगम विहार भोजावाला रोड, निकट आर्मी कैन्टीन विकासनगर पाया गया। इस विषय में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

पुलिस ने लक्ष्मी ट्रैडिंग के मेहुवाला स्थित मुख्य गोदाम को खाद्य विभाग की टीम के साथ सीज किया। तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुटटू के आटे की सप्लाई की गई 30 दुकानों को चिन्हित कर वहां से अपमिश्रित कुटटू के आटे को जब्त किया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मैसर्स श्री गोविन्द सहाय शंकर लाल के मालिक दीपक मित्तल तथा नलनीश मित्तल द्वारा उक्त कुटटू को शीशपाल चौहान को साबूत बेचा गया था, जिसके द्वारा उक्त कुटटू के आटे को सहारनपुर निवासी विकास गोयल की चक्की में पीसवाकर देहरादून लाया गया था तथा अन्य दुकानदारों को विक्रय किया गया था। जिस पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया, जिनसे बाद पूछताछ पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- शिशुपाल सिंह चौहान, पुत्र शोभाराम चौहान, निवासी 47 लेन न0-1, संगम विहार विकासनगर,
2- दीपक मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र मित्तल, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
3- नलनीश मित्तल पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी बी-4, बसंत विहार, दिल्ली रोड, थाना सदर सहारनपुर,उत्तरप्रदेश।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999