रेलवे स्टेशन के पास युवक का लैपटॉप, मोबाइल भरा बैग उड़ाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि बीती 3 जनवरी को मोहित गोस्वामी पुत्र गोविन्द गोस्वामी निवासी सितारगंज यहां रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर पान के खोखे से सामान लेने के लिए रूका। इस बीच अज्ञात चोरों ने उसका बैग उड़ा लिया। बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन व कुछ नगदी बताई गई। इस मामले में पीड़ित ने बनभूलपुरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली गई।
इस आधार पर पुलिस ने तीन चोरों को चोरगलिया रोड, रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने अपने नाम आमिर खान पुत्र बब्लू खान, शादाव खान पुत्र स्व. मुन्ना खान निवासी लाइन नंबर 18 व सिराज अली पुत्र स्व. इकराम अली निवासी लाइन नंबर 17 बताये हैं। पुलिस ने तीनों के कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया है। तीनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा- विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मिनी स्टेडियम की रखी आधारशिला
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ मौ. आसिफ खान, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, महेश बृजवाल, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, लक्ष्मण राम, हरिकृष्ण मिश्रा शामिल रहे।