यहां एक साथ मिली तीन लाशें, दो दिन में पांच शव मिलने से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

रूड़की में गंगनहर की आसफ नगर झाल से एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दो दिन के भीतर यहां से पांच शव बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एक साथ तीन शव मिलने से मचा हड़कंप
रूड़की में गंगनहर की आसफ नगर झाल से रविवार को एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। जबकि एक दिन पहले ही यहीं से दो और शव बरामद किए गए थे। पांच शवों में से दो की शिनाख्त हो गई है। जबकि तीन शवों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। रुड़की सिविल अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज विगत दिनों जनपद में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों को हुई क्षति के सम्बन्ध में नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में विभागवार समीक्षा की

दो दिन के भीतर पांच शव बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर की आसफ नगर झाल से दो दिनों के भीतर पांच शव बरामद किए गए हैं। इनमें दो शवों की पहचान विमला पत्नी ईश्वर सिंह निवासी इंदिरा विहार और तकी अहमद निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बता दें कि विमला देवी 27 सितंबर से लापता थी।

यह भी पढ़ें -  जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय

तीन शवों की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त
बताया जा रहा है कि पहचान किए गए दो शवों में से एक शव 19 वर्षीय तकी अहमद का है जो कि 28 सितबंर को यहां अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। यहां नहाने के दौरान वो बह गया जिस से उसकी मौत हो गई। आसफ नगर झाल से से मिले पांच में से तीन शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस तीनों की शिनाख्त में जुट गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999