तीन दोस्तों ने जमकर पी शराब फिर दो दोस्तों ने मिल कर तीसरे दोस्त की करी हत्या

Ad
खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने मिल कर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. शव को गड्ढे में दफन कर दिया. आरोपी दोस्त की निशानदेही पर शव को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरे फरार दोस्त की तलाश जारी है.

दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या: दो दोस्तों ने मिल कर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए दोस्त के शव को गड्ढे में दफना दिया. युवक की गुमशुदगी दिनेशपुर थाने में दर्ज थी. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस टीम ने हत्या के आरोप में उसी के दोस्त जंग बहादुर को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा दोस्त परिवार सहित फरार चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 25 वाहन किए सीज

एक हफ्ते से गायब था प्रेम: दिनेशपुर थाना पुलिस को प्रेम के परिजनों द्वारा 7 जून को तहरीर सौंपकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. परिजनों ने बताया था कि प्रेम पांच जून की शाम से गायब चल रहा है. जिसके बाद दिनेशपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद टीम द्वारा गदरपुर थाना क्षेत्र निवासी जंग बहादुर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो वह टूट गया.

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में युवक की मौत

हत्या का आरोपी एक व्यक्ति गिरफ्तार: आरोपी जंग बहादुर ने बताया कि पांच जून की शाम तीनों दोस्त शराब पीने केलाखेड़ा गए हुए थे. नशे में प्रेम और उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान जंग बहादुर और हर्ष ने मिल कर प्रेम की हत्या कर शव को जंग बहादुर के घर के बाहर गड्ढे में दफन कर दिया. जिसके बाद से आरोपी हर्ष और उसका पूरा परिवार फरार चल रहा है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर लगाया यौन शोषण का आरोप,मुकदमा दर्ज

आरोपी ने किया हत्या के राज का खुलासा: लेकिन कानून के लंबे हाथों से ये मुजरिम बच नहीं पाए. जब जंग बहादुर को पकड़ा गया तो उसने पुलिस की सख्ती के सामने पूरी कहानी बयान कर दी. तहसीलदार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दिनेशपुर थाना पुलिस ने गदरपुर पुलिस के सहयोग से शव को गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी हर्ष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999