तीन गोल्ड जीतकर घर पहुंचे संतोष का हुआ भव्य स्वागत,विश्व पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीते थे तीन गोल्ड मेडल

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के संतोष कुमार ने कनाडा में चल रही विश्व पुलिस प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाते हुए तीरंदाजी में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। आज उनके घर पहुंचने पर स्थानीय लोगो और खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए उनका भव्य स्वागत किया।

बागेश्वर मेहनरबुंगा निवासी संतोष कुमार ने प्राथमिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहनरबूंगा और इंटर तक की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर से हासिल की। बागेश्वर महाविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के वक्त ही वह पुलिस में भर्ती हो गए। पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने खेल में कदम बढ़ाते हुए तीरंदाजी सीखी। रुद्रपुर में तैनात संतोष ने एक अगस्त को कनाडा में चल रही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला पदक और दो अगस्त को दूसरा स्वर्ण पदक जीता। वही तीसरा स्वर्ण पदक 3 अगस्त को जीता।

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट की बैठक आज, आपदा के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा


बागेश्वर पहुंचने पर संतोष ने बताया की उन्होंने ऑल इंडिया गेम्स में चार मेडल, नेशनल गेम्स में चार मेडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक मेडल समेत कुल 11 पदक जीत चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अभी तक तीरंदाजी में चार स्वर्ण पदक जीते है। वही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण जीत चुके हैं


आज बागेश्वर पहुंचने पर उनका स्थानीय लोगो और खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पिता देव राम, माता चंपा देवी, पत्नी सीमा और ताऊ रमेश चंद्र खयाली राम,नंद किशोर,गोपाल सिंह बिष्ट, कैलाश गड़िया, मदन सिंह, रमेश चंद्र राज आदि ने स्वागत किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999