लकड़ी से बने तीन मकानों में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

खबर शेयर करें -



उत्तरकाशी के मोरी में लकड़ी से बने तीन मकानों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है आग लगने से पीड़ितों का सारा सामान जलकर खाक हो गया।


लकड़ी से बने तीन मकानों में लगी भीषण आग
घटना शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सिरगा गांव में अचानक एक लकड़ी से बने मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पास के ही दो भवन भी आग की चपेट में आ गए। किसी तरह ग्रामीणों ने घरों से भाग कर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें -  कोरोना संक्रमणकाल में लोगों को अस्पतालों में बेड, प्लाज्मा, ब्लड आदि की दिक्कत न हो, इसके लिए नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोआॅपरेटिव बैंक में कन्ट्रोल रूम स्थापित

घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक
ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घरों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

प्रशासन ने की पीड़ित परिवारों की मदद
जानकारी के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक नवीन ने बताया कि घटना शनिवार सिरगा गांव की है। जहां लकड़ी से बने मकानों में अचानक आग लग गई। तीनों पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से तत्काल टेंट, तिरपाल और नकद राशि देकर दी गई है

Advertisement