त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आइसक्रीम, अनानास, इमली, घंटी होगें चुनाव चिह्न

Ad
खबर शेयर करें -

चुनावी नामांकन पर लगा ब्रेक तो खंभे पर लटके मुस्कुराते चेहरों ने भी बना लिया मुंह

अल्मोड़ा/हल्द्वानी: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के साथ ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक दी है। अब सोमवार 8 जुलाई से लेकर बुधवार 10 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-हल्द्वानी-पंचायत चुनाव में मताधिकार से वंचित सैकड़ों लोग, सुल्तान नगरी के लोगों का एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

चुनाव चिह्नों के आवंटन की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है। ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों को इस बार पारंपरिक और रोचक प्रतीकों से नवाजा जाएगा। इनमें अनाज की बालियां, आइसक्रीम, अनानास, इमली, घंटी, कार, किताब, चारपाई और कैरम बोर्ड जैसे चुनाव चिह्न शामिल हैं।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के उम्मीदवारों को टॉर्च, कांच का गिलास, गुड़िया, नारियल और पतंग जैसे प्रतीक दिए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मुकाबला और दिलचस्प बन सकता है, क्योंकि इनके लिए उगता सूरज, गिटार, कप-प्लेट, कलम-दवात, चश्मा, कुल्हाड़ी, छाता, केतली, झोपड़ी, गमला और खजूर का पेड़ जैसे प्रतीक चिह्न तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम एवम मुक्तेश्वर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियों संग की 02 तस्करों की गिरफ्तारी

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी और उसी दिन नतीजों की घोषणा भी संभावित है।

जिले में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशी अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क में जुट गए हैं। वहीं प्रशासन भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें -  देश छोड़कर भागने की फिराक में था मुकेश बोरा, टैक्सी चालक ने पहचाना, हुआ फिर ये

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999