उत्तराखंड-पटाखों के गोदाम में आग लगने से झुलसे तीन युवक, मौत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: अभी-अभी उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से एक बेहद ही दुख घटना की जानकारी समय आई है। पटाखों के गोदाम में आग लगने से तीन युवकों की बुरी तरह झुलसने के बाद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंचायती धर्मशाला के पास स्थित एक पटाखे के गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई।

यह भी पढ़ें -  14 लोगों की मौत के बाद DIG सख्त, दिए जांच के आदेश

आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में 5 कर्मचारी फंसे रह गए। उन्हें बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं मिला। हालांकि, सूचना के फौरन बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर आ गई और अंदर फंसे 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी 3 कर्मचारियों को नहीं बचाया जा सका। उस समय तक तीन युवकों की इस हादसे में झुलस कर मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  सकुशल उत्तराखंड केेे 7 छात्र-छात्राएं पहुँची अपने देश, चेहरे पर छाई खुशी

फिलहाल वक्त की बात करें तो बताया जा रहा है कि दमकल विभाग के कर्मचारी आप पर काबू पाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इस दौरान वहां भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई है। जानकारी के अनुसार आलोक नाम के व्यक्ति का यह पटाखों का गोदाम है। इसमें आग इतनी भीषण लगी है कि दमकल विभाग की टीम को भी बहुत सारी परेशानियां हो रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999