थमा चुनावी प्रचार, कल वोटिंग.. प्रत्याशी केवल इन वाहनों का करेंगे इस्तेमाल.

खबर शेयर करें -

14 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान कोई भी प्रत्याशी भ्रमण के लिए 3 वाहनों से ज्यादा का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा, इसके लिए प्रत्याशियों को वाहन पास जारी किए गए साथ ही प्रत्याशी के साथ एक पोलिंग एजेंट और एक अन्य व्यक्ति रह सकता है।

पास जारी किए गए वाहनों में कौन-कौन व्यक्ति सवार होगा इसकी सूची प्रत्याशियों को अपनी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों को देखने के लिए प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारियों की ओर से वाहन पास जारी किए गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि मतदान में पोलिंग बूथों के अंदर वोटर के अलावा केवल प्रत्याशी को जाने की अनुमति होगी भ्रमण के दौरान प्रत्याशी को अपने वाहन पर वाहन पास गाड़ी के सामने वाले शीशे पर प्रदर्शित करना होगा तथा दूसरे अन्य दो वाहनों में कौन-कौन सवार है इस के नामों की सूची भी आरओ को देनी होगी। एक वाहन में 5 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में तीन महीने बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत, तीन नए संक्रमित आये सामने

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे थम गया है। अब सोमवार 14 फरवरी को मतदान का इंतजार है। शनिवार को प्रचार थमने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई दिग्गज चुनाव मैदान में हुंकार भरते नजर आए।

यह भी पढ़ें -  पलक झपकते ही तिनके की तरह गौला के उफान में बह गया मकान


आठ जनवरी को चुनाव आयोग ने उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। उत्तराखंड में सोमवार 14 फरवरी को मतदान होना है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाता है। चूंकि उत्तराखंड में सोमवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा, इस कारण यहां चुनाव प्रचार शनिवार शाम छह बजे समाप्त हो गया है। अब कोई दल या प्रत्याशी रैली, जनसभा या अन्य माध्यम से प्रचार नहीं कर पाएगा। अलबत्ता मतदाताओं से डोर टू डोर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  गिरफ्त में आई लेडी सुपरठग, फर्जी अधिकारी बनकर ठगे थे 7 लाख


शनिवार को प्रदेश की 1442 मतदान पार्टियों की भी रवानगी हुई, इससे पहले शुक्रवार को भी 35 पार्टियों की रवानगी हुई थी। उक्त सभी पार्टियां रात्रि विश्राम का एक पड़ाव रास्ते में पूरा करते हुए, रविवार को अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेंगी। इसके बाद सर्वाधिक 10222 पार्टियां आज रविवार को रवाना होंगी। मतदान के बाद इसी क्रम में पोलिंग पार्टियों की वापसी भी होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में कई मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को 10 से 20 किमी तक पैदल चलना पड़ता है। मतदान केंद्र की जिला मुख्यालय और पैदल दूरी के अनुसार ही निर्वाचन आयोग पोलिंग पार्टियों की रवानगी करता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999