चम्पावत :-
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर और पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय का गंभीरता से स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल स्वास्थ्य विभाग को मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड लगाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने इस दौरान ओपीडी कक्ष, दवाई स्टोर, इमरजेंसी वार्ड, कोविड वार्ड, दंत कक्षा समेत अस्पताल के बाहरी परिसर का तथा निर्माणाधीन आईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। आईसीयू निर्माण में लग रहे समय को लेकर भी जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जितनी जल्दी हो सके आईसीयू भवन का निर्माण किया जाए, साथ ही तत्काल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर कोविड सेंटर में जल्द से जल्द ऑक्सीजन बेड समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जाएं। जिससे गंभीर मरीजों जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही हो उन्हें ऑक्सीजन दी जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान अधिकारियों की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तमाम अव्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, सीएमएस डॉ एचएस ह्यांकी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, एसओ जसवीर सिंह चौहान, चिकित्सक हेमंत शर्मा, डॉ. मोहम्मद उमर मौजूद रहे।