तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की

खबर शेयर करें -

चम्पावत :-
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार कोविड केस बड़ रहे हैं इसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सख्ती से कराए।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का हर हाल में अनुपालन कराएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेज भी पहले चरण की भांति भले ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। कोरोना जांच और टीकाकरण के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जांच और टीकाकरण में किसी को भी दिक्कत न आए। कोविड मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव के कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने कहा सभी जिलों के जिलाधिकारी और सीएमओ कोरोना के संबंध में नियमित समीक्षा करें, सैम्पलिंग और टीकाकरण पर फोकस करते हुए कोरोना का फैलाव रोकने की दिशा में ठोस कार्यवाही करें। प्रदेश के सभी बोर्डरों पर सख्ती से टेस्टिंग जारी रखें। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सैम्पलिंग की जा रही हैं उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड किट उपलब्ध कराए।
आई0ई0सी0 के माध्यम से युद्ध स्तर पर कोविड का व्यापक प्रचार प्रसार करें। कोविड गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन कराये।
कर्फ्यू के साथ साथ कंटेटमेन्ट जोन बनाये और सख्ती से कंटेटमेन्ट जोन की मॉनेटरिंग करें।
कंटेटमेन्ट जोन में अनिवार्य रूप से सैम्पलिंग कराये, प्रतिदिन सेनेटाइजेशन का कार्य कराए तथा साथ ही जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये।
कोविड ट्रीटमेंट में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ये सुनिश्चित करे कि सरकारी अस्पतालों में तथा अटल आयुष्मान धारकों का मुफ्त इलाज होना चाहिए साथ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड ट्रीटमेंट में सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक धनराशि लिए जाने पर उस अस्पताल के विरूद्ध सख्त कदम उठाएं जाएं। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाज़ारी करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
चम्पावत की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में सैम्पलिंग व वेक्सिनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा हैं। बोर्डरों पर सख्ती से सैम्पलिंग की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडरों और रैमडीसिवर दवाइयों की आवश्यकता है। जनपद से डिमांड भेजी जा चुकी हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0पी0खण्डूरी, सहायक परियोन निदेशक विमी जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकाती मनोज पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एन0बी0 बचखेती, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें -  चम्पावत की जिला योजना 2021-22 के विकास कार्यो हेतु प्राप्त प्रस्तावों के सम्बन्ध में एक वर्चुवल बैठक

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999