शिक्षा विभाग तबादला सूची को पड़ा बदलना,अब यह बने सीईओ

खबर शेयर करें -

सरकारी महकमे में लापरवाही और गलतियां होना तो लाजमी है और बात करें उत्तराखंड शिक्षा विभाग की तबादला सूची में कोई गलती ना हो ऐसा हो ही नही सकता। एक बार तबादला सूची फिर बदलनी पड़ी। अब अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट,
पौड़ी के डॉ आनंद भारद्वाज, उत्तरकाशी के विनोद प्रसाद सिमल्टी
बागेश्वर के गजेंद्र सिंह सौंन बनाये गए हैं। पहली लिस्ट शिक्षा सचिव डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम तो दूसरी संशोधित लिस्ट अपर सचिव दीप्ति सिंह ने जारी की। पौड़ी सीईओ मदन सिंह् रॉवत को एससीईआरटी में संयुक्त निदेशक पद पंर लाया गया है।

यह भी पढ़ें -  यहां डीएम ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली में मरम्मत कार्य हेतु अनटाइड फंड से लाखो की धनराशि दी


अब तक एससीईएआरटी में बतौर संयुक्त निदेशक कामकाज देख रहे कुलदीप गैरोला को पहले रुद्रप्रयाद डायट का प्राचार्य बनाया गया है। कुछ देर बाद जारी नई लिस्ट में उन्हें अल्मोड़ा डायट भेज दिया गया। इसी प्रकार पहले रुद्रप्रयाग के सीईओ बनाये गए हरीश चंद्र सिंह रॉवत को बेसिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। रुद्रप्रयाग के सीईओ चित्रानंद काला को पहले पौड़ी डायट का प्राचार्य बनाकर भेजा गया था। फिर उन्हें टिहरी डायट जाने के आदेश किये गए। गया है। रुद्रप्रयाग में अभी सीईओ की तैनाती नहीं की गईं है। नवीन चंद्र पाठक विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के नये अपर सचिव होंगे। बतौर सीईओ बागेश्वर और अल्मोड़ा भेजे गए सुभाष चंद्र भट्ट और गजेंद्र सौंन के जिले भी दो घंटे में ही बदल गए। शिक्षा विभाग की तबादला सूची एक बार फिर चर्चा में है। सवाल उठ रहे हैं कि बिना होमवर्क के कैसे पहले सूची जारी कर दी गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999