फेसबुक पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया बता दें कि मामला देहरादून का है यहां पर एक युवक के द्वारा युवती को मसूरी ले जाकर दुष्कर्म कर फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर शादी का झांसा देने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर मसूरी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।पुलिस के अनुसार बीते आठ जुलाई को थाना मसूरी में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने रघुवीर सिंह निवासी सितेल गुलाड़ी जिला चमोली पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को जनपद के युवा मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने गम्भीरता से लिया

राजीव रौथाण ने बताया कि युवती के अनुसार युवक के साथ उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। इसके बाद उनकी बातचीत शुरू हुई। युवक उसे शादी का झांसा देकर मसूरी के एक होटल में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने किसी को बताने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। बुधवार शाम को मसूरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपित को देहरखास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  अपरजिलाधिकारी अशोक जोशी ने आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के सम्बन्ध में समस्त विभागों को दैवीय आपदा के मानकों के तहत उनकी क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों के आंगणन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999