आज 7 जिलों में बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल, बिजली गिरने का भी अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले 1 सप्ताह से रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है। अब भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी करते हुए उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी कि 23 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और बरसात की संभावनाएं हैं। तो वहीं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जनपद में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई हैं। केवल इतना ही नहीं बल्कि सोमवार को भी राज्य में कहीं-कहीं मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की बात कही है। इसके अलावा कल भी क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई हैं।

यह भी पढ़ें -  यहां अज्ञात कारणों की वजह से महिला ने लगाया मौत को गले


गौरतलब हो कि प्रदेश में पिछले हफ्ते से मौसम ने करवट बदली है और कई जिलों में तापमान में तेजी से कमी आई है जिस वजह से ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है और मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बरसात हो सकती है। 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावनाएं हैं। 25 जनवरी के बाद मौसम खुल सकता है। खराब मौसम को देखते हुए हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों पर वाहन चलाने से इन दिनों बचें। मैदानी क्षेत्रों में भी घना कोहरा इन दिनों हादसों का सबब बना हुआ है। ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ओवरस्पीडिंग से बचें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999