आज है नरक चतुर्दशी,ये करे आज के दिन खास

खबर शेयर करें -

आज पूरे देश मे कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली मनाई जाती है। नरक चतुर्दशी के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है और फिर घर के कोनों में दीये जलाए जाते हैं। सुख-समृद्धि के लिए हनुमान और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।मान्यता है कि इस दिन सुबह शरीर पर तिल का तेल लगाकर स्नान कर नरक से मुक्ति मिलती है।

नरक चतुर्दशी के दिन ही हनुमान का जन्म अंजना देवी के उदर से हुआ था। हर तरह के सुख, आनंद और शांति की प्राप्ति के लिए हनुमान जी की उपासना करें।हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाएं । इसके अलावा यम की पूजा कर यमराज के निमित्त एक दीया दक्षिण दिशा की ओर मुख कर जलाएं। इस दिन अकाल मृत्यु न हो इसकी कामना की जाती है। दीपावली को लेकर इस बार उत्साह नजर आ रहा है। बाजार भी सजे हुए हैं।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां लोडर वाहन जा गिरा खाई में, मौत