उत्तराखंड के इन जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, पढ़ लें IMD की भविष्यवाणी

खबर शेयर करें -

mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने आज बारिश के साथ-साथ पहाड़ों के लिए बर्फबारी का का अलर्ट जारी किया है. बारिश-बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर पारा लुढ़क सकता है.

उत्तराखंड के इन जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का अलर्ट (Rain and snowfall alert)

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में 3200 मीटर और उससे अध्क ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है.

यह भी पढ़ें -  युवा महोत्सव के लिए दिल्ली रवाना हुआ 72 सदस्यीय दल, मंत्री ने दी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं

आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार राजधानी देहरादून के साथ ही टिहरी और उत्तरकाशी जिले में गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. जबकि हरिद्वार, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा.

मंगलवार को कैसा था तापमान ?

बीते मंगलवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम tapman 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि उधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुक्तेश्वर की बात करें तो अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999