हल्दूचौड़ में आज निकलेगी राम बारात,क्षेत्र में गजब का उत्साह

खबर शेयर करें -


शाम 4:00 बजे डूंगरपुर पंचायत घर से बैंड बाजे के साथ निकलेगी राम बारात
हल्दूचौड़ में श्री रामलीला मंचन में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है कलाकारों की सशक्त अभिनय क्षमता के बीच बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित होकर प्रभु राम की लीला का दर्शन कर रहे हैं आज 23 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे डूंगरपुर पंचायत घर से राम बारात प्रस्थान करेगी जिसको लेकर के आयोजन कमेटी द्वारा जोरदार तैयारी की गई है राम बारात को भव्य रूप देने के लिए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट तथा समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य पूरी जी जान से जुटे हैं जिस मार्ग से राम बारात प्रस्थान करेगी मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु खड़े होकर श्री राम बारात पर पुष्प वर्षा कर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था और समर्पण का भाव व्यक्त करेंगे शाम 4:00 बजे ढोल नगाड़े तथा विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ राम बारात डूंगरपुर पंचायत घर से प्रस्थान कर नया बाजार गोला रोड भ्रमण करते हुए श्री रामलीला स्थल पर पहुंचेगी जहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु श्री राम बारात की आगवानी करेंगे रामलीला कमेटी के मुताबिक 48 वर्षों से चली आ रही रामलीला में यह पहला अवसर होगा जब श्री राम बारात निकाली जा रही है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जन भावनाओं का आदर करते हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के निर्णय का स्वागत किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999