आज परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन, हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे CM धामी

खबर शेयर करें -

dussehra parade ground-dehradun tallest-ravana

आज यानी दो अक्टूबर को दशहरा पर त्यौहार मनाया जा रहा है। हर साल देहरादून के परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाता है। ऐसे में इस बार भी यहां रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इस बार परेड ग्राउंड में 121 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा।

Ravana dahan parade ground dehradun

आज परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे रावण का होगा दहन

रावण की लंबाई भले ही बढ़ा दी गई हो लेकिन मोटाई कम हो गई है। परेड ग्राउंड में रावण के पुतले के साथ बराबर में ही मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी खड़ा किया जाएगा। परेड ग्राउंड में लोग पुतला देखने पहुंच रहे है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम 6:00 बजे रावण दहन होगा।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सुचारू संपादन हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सैक्टर मजिस्टे्रट को तृतीय दिवस स्थानीय डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण दिया

हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचेंगे सीएम धामी

तो वहीं लक्ष्मण चौक वैलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में दशहरा मेले का भव्य आयोजन होगा। खबरों की माने तो यहां 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला भी बनाया गया है। रावण के पुतले को एलईडी लाइट से सजाया गया है। दहन से पहले रावण तलवार चलाते हुए नजर आएगा। बताते चलें कि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी शामिल होंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999