आज हल्द्वानी से निकाली जाएगी National games को लेकर मशाल रैली, पांडवाज बैंड मचाएगा आयोजन में धूम

खबर शेयर करें -

 

आज हल्द्वानी से निकाली जाएगी National games को लेकर मशाल रैली, पांडवाज बैंड मचाएगा आयोजन में धूम

38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मशाल रैली अब उत्तराखंड के कोने-कोने में घूम घूमकर रोशनी फैलाने के लिए तैयार है. आज यानी की 26 दिसंबर से मशाल रैली की शुरुआत हल्द्वानी से होने जा रही है. इसके बाद सभी 13 जिलों के 99 स्थानों पर यह मशाल घूम घूमकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी.

मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार

मशाल रैली के लिए 35 दिन का रूट प्लान तैयार किया गया है. यह मशाल रैली 26 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच 3823 किमी का सफर तय करेगी. रैली की समाप्ति के अगले दिन यानी 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा. मशाल रैली के रूट प्लान में सभी 13 जिलों को कवर किया गया है. जिसमें सबसे ज्यादा 14-14 स्थान अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों में चयनित किए हैं. कार्यक्रम के अनुसार मशाल रैली हर जिले में दो से तीन दिन तक ही घूमेगी.

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने कई दरोगाओं के किये तबादले

पांडवाज बैंड मचाएंगा धूम

राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत मशाल यात्रा से की जा रही है. मशाल यात्रा के दौरान मशहूर पांडवाज बैंड के प्रदेश भर में कुल 5 शो आयोजित किए जाएंगे. इनके अलावा कमला देवी जैसे लोक कलाकारों से भी बातचीत की जा रही है और हर जनपद में एक या दो ऐसे बड़े आयोजन करने की योजना है, जो प्रदेश की संस्कृति को दिखाते हों.

ये है रूट प्लान

  • मशाल रैली के तय रूट के अनुसार 26-27 दिसंबर 2024 को नैनीताल में हल्द्वानी, भीमताल, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भवाली, नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर
  • ऊधमसिंहनगर में 28-29 दिसंबर 2024 को काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, सितारगंज, खटीमा
  • चंपावत में 30-31 दिसंबर 2024 को बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, पाटी, बाराकोट
  • पिथौरागढ़ में 1-2 जनवरी 2025 को पिथौरागढ़, मूनाकोेट, कनालीछीना, धारचूला, जौैलजीबी, मदकोट, मुनस्यारी, थल, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट
  • अल्मोड़ा में 3 से 5 जनवरी 2025 दन्या, लमगड़ा, अल्मोड़ा, ताकुला, हवालबाग, तारीखेत, तिपोला, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे, चैखुटिया, द्वाराहाट, सोमेश्वर, कौसानी
  • बागेश्वर में 6 से 8 जनवरी 2025 गरुड़, बागेश्वर, कपकोट, ग्वालदम
  • चमोली में 9 से 11 जनवरी 2025 देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी
  • रुद्रप्रयाग में 12 से 14 जनवरी 2025 पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली
  • टिहरी में 15 से 16 जनवरी 2025 घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा
  • उत्तरकाशी में 17 से 19 जनवरी 2025 चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव
  • हरिद्वार में 20-21 जनवरी 2025 हरिद्वार, भगवानपुर, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार
  • पौड़ी में 22 से 24 जनवरी 2025 पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश
  • देहरादून में 25 से 27 जनवरी 2025
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों के लिए पास होने का मौका, अंक सुधार परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन

हल्द्वानी से किया जा रहा मशाल रैली का शुभारंभ

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल रैली का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जा रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. मशाल रैली पूरे उत्तराखण्ड मेें घूमेगी. इसके साथ ही प्रचार-प्रसार केे लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999