
उत्तराखंड में बारिश ने फिर से मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार हो रही बरसात ने हालात गंभीर कर दिए हैं। मौसम विभाग देहरादून ने 30 अगस्त, शनिवार को भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारियों ने छुट्टी का ऐलान किया है। अभी तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी हो चुके हैं।
उत्तरकाशी जिले में डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश रहेगा। मौसम विभाग ने जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और अति तीव्र दौर की आशंका जताई है।
रुद्रप्रयाग जिले में भी ऑरेंज अलर्ट के चलते सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
उधम सिंह नगर जिले में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निर्देश दिए कि 30 अगस्त को सभी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
बागेश्वर जिले में डीएम आशीष भटगांई ने 30 अगस्त को सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी।
मौसम विभाग के अनुसार 29 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है। भारी से बहुत भारी वर्षा, बिजली गिरने और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।