लालकुआं : शहर के प्रतिष्ठित होटल में पर्यटक ने काटा अपना गला, मौके पर पहुंची पुलिस शुरू की जांच

खबर शेयर करें -

खबर शेयर करें –

लालकुआं। पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड घूमने आए एक लगभग 44 वर्षीय व्यक्ति ने धारदार ब्लेड से अपने शरीर को लघु लुहान कर लिया इस दौरान उसने अपना गला भी काट लिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल कुणाल में शुक्रवार की दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल से आए पर्यटक मयंक पाल पुत्र मोहन कुमार पाल उम्र 44 वर्ष ने एक कमरा लिया देव शाम उसके घर से होटल के रिसेप्शन में फोन आया कि पर्यटक का फोन नहीं उठा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 124 पोकलैंड और JCB सीज, 120 पट्टा धारकों को नोटिस, खनन में पूरी तरह रोक

उसके कमरे में जाकर कैमरा खटखटाव इसके बाद होटल प्रबंधन ने कमरे को खोलने के लिए दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई हरकत नहीं हुई जिसके बाद कारपेंटर बुलाकर कमरे का लाख निकलवाया और भीतर जाकर शौचालय में देखा तो पर्यटक लहू वहां हालात में पड़ा हुआ था।

उसके गले और हाथ में गहरे निशान बने हुए थे घटना की सूचना कोतवाली पुलिस और 108 एम्बुलेंस सेवा को दी गई उसके बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा वह अन्य पुलिस बल में होटल कर्मचारियों के सहयोग से गंभीर हालत में पर्यटक मयंक को डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-चलती गाड़ी में सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम देकर बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 आरोपियों को कोतवाली हल्द्वानी/एसओजी ने चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार

होटल प्रबंधन द्वारा पर्यटक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, SSI हरेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मयंक अपने दो मित्रों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था, उसके दोनों मित्र अल्मोड़ा के धार्मिक स्थलों में घूमने गए हुए हैं, जबकि मयंक आज रात को बाघ एक्सप्रेस से वापस कोलकाता को लौटने वाला था कि उसने यह हरकत कर दी, उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार मयंक डिप्रेशन में था, तथा उसकी दवाइयां भी चल रही थी, वह मूल रूप से ग्राम बांगर रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल का निवासी है। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और वह वहां से रवाना हो चुके हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999