लालकुआं। गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आ रहे नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने बिंदुखत्ता कार रोड चौराहे पर युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे गंभीर हालत में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की प्रातः लगभग 11:30 बजे गौला नदी से खनन सामग्री लेकर आए ट्रैक्टर चालक ने कार रोड चौराहे पर अपनी साइड में चल रहे इंदिरा नगर द्वितीय बिंदुखत्ता निवासी खींम गिरी गोस्वामी (खिमुवा)पुत्र स्वर्गीय कृष्ण गिरी गोस्वामी उम्र 24 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी, और ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी खींम को डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी भिजवाया, जहां संबंधित डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया, वहां गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है। खीमा (खिमुवा) के चचेरे भाई शंकर गिरी ने बताया कि खिमुवा के पिता की मौत हो चुकी है, उसकी मां पूरी तरह स्वस्थ नहीं है, वह भी गूंगा है, परिवार की हालत दयनीय होने के कारण रिश्तेदार उसका इलाज करा रहे हैं, तथा वह परिवार का इकलौता वारिस है। शंकर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था, इधर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है
गौला नदी के लालकुआं गेट से खनन सामग्री ला रहे ट्रैक्टर ट्राली ने चौराहे में मारी युवक को टक्कर…………. गंभीर हालत में हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999