अवैध रूप से चल रहे आशीर्वाद अस्पताल के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा मौके पर पहुंचे पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सीज करते हुए 10 हज़ार का किया चालान

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़।
क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे आशीर्वाद अस्पताल के विरोध में उतरें व्यापार मंडल के भारी विरोध के बीच मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशों पर स्वास्थ विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध रूप से चलाए जा रहे अस्पताल संचालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सील कर संचालक को प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए 15दिन का समय दिया है।
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ गौला रोड में विगत कई दिनों से अवैध रूप से अस्पताल संचालित किए जाने की सूचना पर शुक्रवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने जब संचालकों से जानकारी चाही गई तो संचालक बगलें झांकने लगे। जिसके उपरांत ब्यापारियो ने मामले की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल एवं हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो हैरत अंगेज वाक्या सामने आया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई ।पुलिस व स्वास्थ विभाग की पूछताछ में बिना पुलिस सत्यापन कराए बिना किसी डिग्री व बिना अनुमति के अस्पताल संचालित किए जाने का मामला उजागर हुआ ।
स्थानीय लोगो द्वारा किये विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम को कोई वैध प्रपत्र न मिलने पर पुलिस ने तीन संचालकों को हिरासत में ले लिया इधर मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि अवैध अस्पताल संचालन की सूचना पर पी एच सी लालकुआं के चिकित्साधिकारी डा लव पांडे मौके पर गए तो संचालक कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा पाए जिसके बाद उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्वेता भंडारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी मोटाहल्दू डा हरीश चंद्र पांडे को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई तो संचालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए जिस पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवैध रूप से संचालित उक्त अस्पताल को सीज कर 10 हजार का चालान करने के साथ ही प्रपत्र प्रस्तुत करने को 15दिन की मोहलत दी है। इधर पुलिस ने बिना सत्यापन कराए बगैर मकान मालिक पर चालानी कार्यवाही अमल में लाए जाने की बात कही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पांव फिसलने से खाई में जा गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999