पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान शहर हल्द्वानी

खबर शेयर करें -

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 09.10.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से पथ संचलन समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

1. बरेली रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पथ संचलन का लक्ष्मी शिशु मंदिर से एस०डी०एम कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई०टी०आई० तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2. रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन-पथ संचलन सिंधी चौक से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  जहां से हुआ था रामसेतु का निर्माण वहां की पीएम मोदी ने पूजा, कोदंडारामस्वामी मंदिर में भी किए दर्शन

3. पथ संचलन कालाढुंगी तिराहा से एस०डी०एम० कोर्ट के मध्य होने पर कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा / नवाबी रोड से डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4. पथ संचलन एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य होने पर

  • तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • गोलापुल की तरफ से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • सिंधी चौराहा से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
  • ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। 5. पथ संचलन लक्ष्मी शिशु मंदिर से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य होने पर रामपुर रोड/बरेली रोड से आने वाली समस्त प्रकार की बसें होंडा शोरूम तिराहा से तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज तक आ सकेंगी। जब पथ संचलन प्रेम टाकीज से भारद्वाज तिराहा से ताज चौराहा होते हुए सिंधी चौराहा के मध्य होगी तब समस्त बसें सिंधी चौराहा होते हुए सीधे रोडवेज तक आ सकेंगी।
यह भी पढ़ें -  भीमताल दोस्तों के साथ नदी में खेल रहा था बच्चा बहाव के कारण बहा

6. रोडवेज/केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र/रामपुर रोड/बरेली रोड की ओर जाने वाली समरत प्रकार की बसे पथ संचलन का प्रेम टाकीज से ताज चौराहा के मध्य होने पर रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999