कलसिया पुल पर आवाजाही बंद, ट्रैफिक प्लान जारी : हल्द्वानी-पहाड़ यात्रा करने वाले ध्यान दें!

Ad
खबर शेयर करें -



हल्द्वानी/काठगोदाम: काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के चलते नैनीताल पुलिस ने एक नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था पुल के मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगी। डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने सभी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस यातायात प्लान का विशेष ध्यान रखें और यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए इसका पालन करें।

यह भी पढ़ें -  देहरादून -(भर्ती -भर्ती) समूह ‘ग’ के 370 पदो पर आई भर्ती, 25 से आवेदन शुरू

ट्रैफिक प्लान का विवरण:
हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन:
सभी वाहन अपने निर्धारित रूट से यात्रा कर सकेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी/काठगोदाम की ओर आने वाले वाहन:
सभी वाहनों को रूसी बाईपास-कालाढूंगी मार्ग का उपयोग करना होगा। कलसिया पुल पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू है, इसलिए इस मार्ग का पालन करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें -  मौसम ने बदली करवट, कल से फिर बारिश और बर्फबारी

नैनीताल पुलिस ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मरम्मत कार्य के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त यातायात प्लान का पालन करें। यात्रा की योजना बनाते समय इस नई व्यवस्था को ध्यान में रखें और सहयोग करें।

नोट: यह व्यवस्था केवल अस्थायी है और पुल के मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक लागू रहेगी। सभी से अनुरोध है कि इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से अवगत हो सकें।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999