राष्ट्रपति के नैनीताल दौरे पर ट्रैफिक प्लान जारी: दो दिनों तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, कई मार्गों पर डायवर्जन लागू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी न्यूज़– माननीय राष्ट्रपति भारत गणराज्य के 03 व 04 नवंबर 2025 को प्रस्तावित नैनीताल भ्रमण और प्रवास के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नैनीताल पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान कई मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और छोटे वाहनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट किया जाएगा।

🚫 03 नवंबर 2025 (सोमवार) को लागू रहेंगे ये प्रतिबंध

राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल और हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी)10 दिन की कस्टडी में हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, अब होगी पूछताछ।।

हल्द्वानी–काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन via कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

नैनीताल से रामनगर–काशीपुर–बाजपुर जाने वाले वाहनों को via कालाढूंगी भेजा जाएगा।

नैनीताल से हल्द्वानी या लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को via भवाली–भीमताल–हल्द्वानी डायवर्ट किया जाएगा।

भवाली/भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहनों को भी via भीमताल–हल्द्वानी भेजा जाएगा।

🚧 04 नवंबर 2025 (मंगलवार) को होगा बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन

दूसरे दिन भी राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक हल्द्वानी–नैनीताल, नैनीताल–भवाली और हल्द्वानी–भीमताल/भवाली मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री पूर्णतः बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में वीआईपी कार्यक्रम के दौरान हल्द्वानी शहर, भवाली और भीमताल क्षेत्र में यह रहेगा डाइवर्जन/ट्रैफिक प्लान

अल्मोड़ा, बागेश्वर और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को क्वारब पुल से डायवर्ट कर रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की ओर भेजा जाएगा।

रानीखेत से आने वाले वाहनों को खैरना पुल से क्वारब–रामगढ़–खुटानी बैण्ड–भीमताल की दिशा में भेजा जाएगा।

पिथौरागढ़ और चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को via धारी–खुटानी–भीमताल रूट से भेजा जाएगा।

वीवीआईपी के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान, पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी वाहनों को हल्द्वानी तिकोनिया पर रोक दिया जाएगा।

आवश्यक स्थिति में अल्मोड़ा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को via कालाढूंगी / रामनगर,

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट, सावधान रहें

तथा पिथौरागढ़ व चम्पावत की ओर जाने वाले वाहनों को via टनकपुर भेजा जाएगा।

🚓 पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इन दो दिनों में यात्रा की योजना बनाते समय जारी किए गए ट्रैफिक प्लान का पालन करें और यथासंभव पर्वतीय मार्गों की यात्रा से बचें।
किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है।

📢 मीडिया सैल — नैनीताल पुलिस
(ड्रग फ्री देवभूमि अभियान की तर्ज पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999