रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे में यातायात सुचारु, पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से मार्ग हुआ था बाधित

खबर शेयर करें -



रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे में यातायात सुचारु, पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से मार्ग हुआ था बाधित
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद से पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार देर रात में हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डोलिया देवी (फाटा) के पास भारी बोल्डर, पत्थर व मलबा आने के कारण यातायात बाधित चल रहा था। जिसे सुचारु कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्य न्यायाधीश ने Highcourt में फहराया तिरंगा, संविधान का पालन करने की दिलाई शपथ

रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय हाईवे पर डोलिया देवी (फाटा) के पास भारी बोल्डर, पत्थर व मलबा आने के कारण पुलिस की ओर से वाहनों को दोनों तरफ से रोका जा रहा था। चौकी प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर ही मौजूद था। सम्बंधित कार्यदायी संस्था की ओर से मार्ग को खोला गया।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 1 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बागेश्वर, टिहरी और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999