हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. तकनीकी खराबी आने से जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस को अचानक रोकना पड़ा. जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया.
बता दें जम्मू तवी से गुवाहाटी जाने वाली लोहित एक्सप्रेस के एक एसी कोच के कंट्रोल आर्म का बोल्ट टूट गया. गनीमत रही कि रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर एक कर्मचारी की नजर टूटे हुए बोल्ट पर चली गई. कर्मचारी ने आनन-फानन में इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.
बड़ा हादसा होने से टला
अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को रुकवाकर एसी कोच को अलग करवाया. बता दें फिलहाल इसकी रिपेयरिंग का काम जारी है. जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर एक पर एसी कोच के खड़े होने से ट्रेनों के संचालन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है. गनीमत ये रही की कर्मचारी की इस पर नजर पड़ गई. वरना कोई बड़ा रेल हादसा हो सकता था.