राज्य कर्मचारियों के ट्रांसफर नियम बदले, अब ऐसे होंगे तबादले

खबर शेयर करें -

प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। जिसेक अनुसार सुगम और दुर्गम में तैनाती के बाद नए नियम लागू होंगे।

प्रदेश में अब ऐसे होंगे ट्रांसफर
उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 20(क) एवं (ख) के सम्बन्ध में अपर सचिव ने नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अगर कोई कार्मिक किसी एक कार्यस्थल पर तैनात है जो 7000 फीट से ज्यादा पर स्थित दुर्गम स्थान है तो वहां पर एक साल की गई सेवा को दो साल की सुगम स्थान पर की गई की सेवा के समतुल्य माना जायेगा।

यह भी पढ़ें -  पंतनगर के इन दो छात्रों का इस बड़ी कंपनी में हुआ चयन, कृषि आधारित क्षेत्र की है कंपनी

सुगम और दुर्गम क्षेत्र में सेवा के समय का ऐसे होगा निर्धारण
सुगम और दुर्गम क्षेत्र में सेवा के समय का निर्धारण अब उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 20 के तहत होंगे। इसके मुताबिक अगर कोई कार्मिक किसी एक कार्यस्थल पर तैनात है, जो 7000 फीट से कम की ऊंचाई पर स्थित दुर्गम स्थान है, तो वहां पर एक साल की सेवा को तीन महीने की सुगम स्थान की पर की गई सेवा के समतुल्य माना जाएगा।

यह भी पढ़ें -  दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, कई टीमें कर रही हैं प्रतिभाग

यानी कि अगर कोई कर्मचारी 7000 फीट से अधिक ऊंचाई के दुर्गम स्थान में तैनात है तो उनके द्वारा दुर्गम में की गई सेवा की अवधि दोगुनी आंकलित की जायेगी। अगर पांच साल सेवा की है तो वो दस साल मानी जाएगी।

Advertisement