बदलता मौसम पहुंचा रहा अस्पताल, दून में लगातार बढ़ रहे डेंगू, मलेरिया, आई फ़्लू के मरीज

Ad
खबर शेयर करें -

बदलते मौसम के साथ ही प्रदेशभर में मौसमी बिमारियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर आई फ्लू के मरीजों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही थी तो वहीं अब डेंगू ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

बदलता मौसम पहुंचा रहा अस्पताल
बदलता मौसम अपने साथ कई मौसमी बिमारियों को लेकर आता है। डेंगू, मलेरिया, आई फ़्लू और सर दर्द के साथ ही इन दिनों को बुखार लोगों को बीमार कर अस्पताल पहुंचा रहा है। राजधानी दून में दून अस्पताल की ओपीडी में लगातार मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। हर नए दिन के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें -  पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा UPDATE, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

मौसमी बिमारियों से लोग परेशान
दून अस्पताल की ओपीडी में लगातार डेंगू, मलेरिया, आई फ़्लू, सर दर्द और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। बदलते मौसम के साथ मरीजों की संख्या में और भी इजाफा हो रहा है। दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बरसात के मौसम के चलते बुखार, खांसी, जुकाम, डेंगू के मरीज अधिक अस्पताल में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बीटेक करने के बाद नौकरी नहीं मिली तो तीन बेरोजगार दोस्त लैपटॉप से बनाने लगे जाली नोट I

एक दिन में अस्पताल पहुंच रहे करीब 2,500 मरीज
दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक रोजाना 2,500 के आस पास अस्पताल की ओपीडी जा रही है। हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य मिले ऐसा हमारा प्रयास रहता है। दून अस्पताल की ओपीडी दोपहर तीन बजे तक चलती है गंभीर रूप से बीमार रोगी इमरजेंसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति विपिन सांघवी न्यायमूर्ति एस के मिश्रा के निर्देशन में फलदार छायादार पौधों का रोपण किया

सामान्य ओपीडी में पहुंच रहे रोजाना 600 से 700 मरीज
इसके साथ ही डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सामान्य ओपीडी की अगर बात करें तो 600 से 700 मरीज हर दिन सामान्य ओपीडी में आ रहे हैं। इसके अलावा बच्चों की ओपीडी में लगभग 300 के करीब प्रतिदिन जा रही है। सामान्य मरीजों को तो भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कुछ मरीज ऐसे सीरियस कैसे होते हैं जिनको भर्ती करना पड़ता है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999