बाजपुर में उठी अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग, यूथ कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

अंकिता हत्याकांड को पूरा एक साल बीत गया है। लेकिन अब तक अंकिता के हत्यारों को सजा नहीं मिल पाई है। उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग एक बार फिर से उठी है। इसके साथ ही यूथ कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी है।

एक साल बीत गया नहीं मिला अंकिता को इंसाफ
अंकिता हत्याकांड जिस से पूरा उत्तराखंड हिल गया था। पहाड़ से लेकर मैदान कर लोग अंकिता के लिए इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। लेकिन एक साल बीत जान के बाद भी अब तक अंकिता भंडारी को इंसाफ नहीं मिल पाया है। अंकिता के परिजन अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज भी दर-दर भटक रहे हैं। इस मामले में दोषियों को सजा तो दूर अब तक वीआईपी गेस्ट का नाम तक सामने नहीं आ पाया है।

यह भी पढ़ें -  भूस्खलन में अभी भी जारी है 13 लापता लोगों की तलाश

बाजपुर में उठी अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग
पहाड़ की बेटी स्व. अंकिता भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर बाजपुर में अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग उठी है। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अराज सिंह सिध्दू की अगुवाई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अंकिता भंडारी के हत्याकांड को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें -  ढाई महीने से लापता दून की किशोरी गाजियाबाद से बरामद, पुलिस को बताई आपबीती

अंकिता हत्याकांड की बरसी पर सड़कों पर उतरे लोग
अंकिता भंडारी हत्याकांड की बरसी बाजपुर में लोग सड़कों पर उतरे। बाजपुर कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अराज सिंह सिद्धू, ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सरकार कहती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन उसी भाजपा के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ सरेआम अत्याचार हो रहा है और उनका शोषण हो रहा है। यहां तक कि उनकी हत्याएं तक की जा रही हैं। लेकिन भाजपा सरकार खामोश है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी को जब तक न्याय नहीं मिलेगा। जिससे यूथ कांग्रेस का यह संघर्ष जारी रहेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999