उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं तो वहीं पर्वतीय इलाकों में भूस्खरण के चलते कई हाईवे आपदा की चपेट में आ गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन पानी के तेज बहाव वाले संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार मुनादी करके लोगों से अपील कर रहा है बरसाती नालों और नदियों से दूरी बनाए रखें और सफर में जल्दी बाजी ना करें इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसा ही एक नज़ारा कोटद्वार में सामने आया है ।
भारी बारिश के कारण कोटद्वार की मालन नदी में गुरुवार को फिर से जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान नदी से ट्रक को निकालने की जल्दी बाजी में ड्राइवर ने बड़ी लापरवाही कर दी । चालक की जल्दबाजी के चलते ट्रक मालन नदी के तेज बहाव में बहता चला गया पानी के सैलाब ट्रक फंस गया इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई । नदी पार कर रहे कई लोग भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह जेसीबी की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।