दगाबाज निकले ट्रंप! दिखा दिए अपने असली रंग, कहा- भारत में iPhone बनाने की जरुरत नहीं, क्या महंगा होगा फोन?

Ad
खबर शेयर करें -

trump-to-stop-apple-iphone-productions-india

जो डोनाल्ड ट्रंप कुछ वक्त पहले तक भारत और पीएम मोदी के साथ गहरी दोस्ती की बातें कर रहे थे। अब उन्हीं के बयानों ने सबको चौंका दिया है। ट्रंप इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में हैं। जहां वो दुनिया के बड़े-बड़े अरबपतियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी मीटिंग के बाद ट्रंप ने खुद एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को सुझाव दिया है कि वो अपनी फैक्ट्रियां भारत में न लगाएं। उनका मानना है कि अगर मार्केट मजबूरी न हो, तो कंपनियों को वापस अमेरिका में ही प्रोडक्शन यूनिट्स स्थापित करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  mahakumbh stampede : धामी सरकार ने जारी किया उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत में iPhone बनाने की जरुरत नहीं

ट्रंप ने iPhone बनाने वाली कंपनी ऐपल के CEO टिम कुक से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की ज़रूरत नहीं है। उनके मुताबिक भारत को अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, “वे अपना ख्याल खुद रख लेंगे।”

हालांकि भारत की ओर से पहले ही अमेरिकी कंपनियों को टैरिफ छूट की पेशकश की जा चुकी है। लेकिन ट्रंप अब साफ तौर पर यही कह रहे हैं कि कंपनियों को अमेरिका लौट आना चाहिए और यहीं निर्माण करना चाहिए।

Apple का कुछ और ही ऐ प्लान

ट्रंप के रुख के ठीक उलट ऐपल का तो बिल्कुल अलग प्लान है। Apple CEO Tim Cook पहले ही कह चुके है कि 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhones भारत में बनेंगे। चीन में बढ़ते टैरिफ से बचने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। अभी के हालात में ऐपल हर साल अमेरिका में करीब 6 करोड़ iPhone बेचता है। जिनमें से 80 फीसदी चीन में बनते हैं।

यह भी पढ़ें -  डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, नवजात की बिगड़ी तबियत, परिजनों ने काटा हंगामा

भारत में बनाना महंगा

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में iPhone बनाना चीन के मुकाबले 5-10% तक महंगा पड़ता है। लेकिन फिर भी ऐपल ने प्रोडक्शन बढ़ाया है। मार्च में कंपनी ने भारत से करीब 60 टन iPhones अमेरिका भेजे। जिनकी वैल्यू लगभग 2 अरब डॉलर बताई गई। इस शिपमेंट के साथ टाटा और फॉक्सकॉन ने नया रिकॉर्ड भी बना लिया।

यह भी पढ़ें -  ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलटी एंबुलेंस ,5 घायल

तो क्यो बदली ट्रंप की सोच?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो ट्रंप भारत के प्रति सकारात्मक रुख दिखा रहे थे। उन्होंने अचानक अपना सुर क्यों बदला? जवाब शायद जेनेवा में हुई ट्रेड वार्ता में छुपा है। अमेरिका और चीन के बीच हुए समझौते में दोनों देश एक-दूसरे पर टैरिफ कम करने पर राजी हो गए हैं। चीन ने अमेरिका को कुछ अतिरिक्त ऑफर भी दिए हैं। इस डील के बाद ट्रंप ने भारत के मुकाबले चीन की ओर झुकाव दिखाया। भारत से फैक्ट्रियां हटाने की बात कह डाली।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999