उत्तराखंड -यहाँ कार में आग लगने की मिली सूचना मौके पर पहुंची फायर यूनिट

Ad
खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिले में बीती देर रात सोनाली पुल के ऊपर रणपुरा जोरासी के पास कार में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त हुई। सूचना पर फायर यूनिट रुड़की ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग की लपटों से घिरी कार को तत्काल काबू में कर लिया एवं पेट्रोल टैंक को फटने से बचाया। बता दें कि घटना मुख्य मार्ग पर होने से टैंक आदि फटने से कोई हादसा भी हो सकता था।

यह भी पढ़ें -  आबादी में डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन पर रोक लगाने की मांग

बताया जा रहा है कि आग से उक्त कार काफी हद तक जल चुकी है। कार स्वामी एवं कार चालक कयूम पुत्र मुनिराज निवासी तजलहैडा थाना क्षेत्र छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह अपनी निजी कार बलेनो संख्या UK 17 D 9450 को छपार से एकड़ थाना पथरी किसी परिचित के यहां जा रहे थे, अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पुल के किनारे से टकराने पर वाहन में आग लग गई, जिससे चालक और कार स्वामी ने किसी तरह कुदकर अपनी जान बचाई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999